Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एकता एवं जागरूकता से ही होगा समाज का विकास संभव-भामू

खबर - पवन दाधीच
जेजूसर में हुई जाट महासभा की बैठक
खिरोड़
-जाट महासभा नवलगढ़ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू ने कहा कि समाज के लोगों में एकजुटता होगी तो ही समाज का विकास होगा और विकास होने से समाज का नाम रोशन होगा। समाज का नाम रोशन होने से समाज का हर क्षेत्र में स्थान होगा। चाहे वो सामाजिक कार्य हो, चाहे वो राजनीति हो और चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो। जाट महासभा के अध्यक्ष भामू रविवार को जेजूसर गांव में सरकारी अस्पताल के सामने हुई जाट महासभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि जाट समाज के लोग संगठित होकर समाज के लिए आगे बढ़े और समाज के लिए समर्पित हो जाएं। बैइक को संबोधित करते हुए बाय सरपंच तारा देवी पूनियां ने कहा कि समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे समाज को शराब से मुक्ति दिलवाने में आगे आएं वहीं बैठक में बोलते हुए प्रधान गजाधर ढ़ाका ने अपने संबोधन में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज के लोगों से कहा कि समाज बालिका शिक्षा के लिए आगे आएं। पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के लोग हर समय तत्पर रहे। बैठक को युवा जाट महासभा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनफूल पूनियां, सरपंच फोरम के अध्यक्ष धर्मवीर मांठ, खिरोड़ के पूर्व सरपंच सतीश भींचर, पूर्व सरपंच पितराम कारी, महेश कुमार कसेरू, चिमनाराम दूत, अमित बिर्ख व पंचायत समिति सदस्य नेमीचंद ने भी संबोधित किया। जेजूसर सरपंच दिनेश कुमार एचरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नितिन पूनियां ने किया। इबैइक में बिजेंद्र सिंह, कपिल, रणवीर, सुल्तान, जयनारायण सोहू, विकास कुमार, संदीप कुमार, ओमप्रकाश, राकेश एचरा, पूर्व सरपंच सहीराम सैंकड़ों की संख्या में जाट समाज के लोग मौजूद थे।