खबर - जयंत खांखरा
एक ही परिवार के पांच बच्चे स्कूल जाने से वंचित
पूरे परिवार को नहीं मिल रहा है सरकार की किसी भी योजना का लाभ
खेतड़ी -पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है लेकिन शेखावाटी में झुंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर आठ में रहने वाले लाला खान का परिवार इस बात से बिल्कुल अनजान है कि बाल दिवस सप्ताह भी मनाया जा रहा है भी है। क्योंकि लाला खान और सायरा बानो के 5 बच्चे हैं अनवर शबाना शौकत सोहेल मदीना और काजल पांचों में से एक भी विद्यालय नहीं जाता है क्योंकि बच्चों की मां सायरा बानो की माने तो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं कपड़े दिलाया जाए इनका पिता पल्लेदारी करता है जिसे घर का खर्च भी चलाना मुश्किल हो रहा है इस वजह से उनका नाम काट दिया गया है ना रहने के लिए ना तो घर है न बिजली है ना पानी है और सबसे बड़ी बात ना ही शौचालय है ऐसे में सरकार के बड़े-बड़े दावे यहां पर फेल होते नजर आते हैं स्वच्छ भारत मिशन मेक इन इंडिया डिजिटल इंडिया सर्व शिक्षा अभियान खुले में शौच मुक्त भारत प्रधानमंत्री जन आवास योजना लाला खान के परिवार को देखते हुए सभी सरकार के दावे खोखले पड़ जाते हैं इस पूरे मामले में जब नगर पालिका ईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है यदि किसी के पास स्वयं की जमीन हो तो शौचालय भी बन सकता है इस परिवार को जमीन को पट्टा भी मिल सकता है मुख्यमंत्री जन आवास द्वारा बनाए जा रहे प्लेटो का यदि आवेदन करें तो सस्ती दर पर फ्लैट भी उपलब्ध हो सकता है जिसमें सरकार सब्सिडी देगी। लकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है यह पांचों बच्चे ना विद्यालय जाते हैं ना पढ़ते हैं ना लिखते हैं दिनभर इनका समय अनर्गल बातो मैं बितता है आलम यह है कि बड़ा बेटा अनवर तो अब जवानी की दहलीज पर कदम रख रहा है जो अब नशे की ओर अग्रसर हो रहा है पान मसाला बीड़ी सिगरेट पीना तो उसके लिए आम बात है लेकिन जब कोई सार्वजनिक स्थल पर शराबी अपनी बोतल में कुछ शराब छोड़ कर चला जाता है तो वह भी यह पीने लग गया है। यों तो सरकार द्वारा गरीबों अल्पसंख्यक और मध्यम वर्गीय लगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है फिर भी इस परिवार को सरकार की अनदेखी की वजह से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार द्वारा किए जा रहे बड़े बड़े वायदे इस परिवार के आगे फेल नजर आते हैं।
इनका कहना है
बीईईओ रुपेंद्र सिंह शेखावत
कस्बे के वर्ड नंबर 8 में ही राजकीय संस्कृत विद्यालय संचालित है यह बच्चे यदि स्कूल नहीं जा रहे हैं तो मैं जल्द इस में कार्यवाही करूंगा।
इनका कहना है
अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड
भाजपा विधायक नीम का थाना प्रेम सिंह बाजोर
मीडिया द्वारा यह मामला सामने आया है कि एक ही परिवार के 5 बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं राजकीय विद्यालय तो बने ही गरीब बच्चों के लिए है एसे में उनको नहीं पढ़ाया जाएगा तो किस को पढ़ाया जाएगा मैं जल्द ही शिक्षा विभाग से इसकी जानकारी ले कर कार्यवाही करुंगा।
पूरे परिवार को नहीं मिल रहा है सरकार की किसी भी योजना का लाभ
खेतड़ी -पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है लेकिन शेखावाटी में झुंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर आठ में रहने वाले लाला खान का परिवार इस बात से बिल्कुल अनजान है कि बाल दिवस सप्ताह भी मनाया जा रहा है भी है। क्योंकि लाला खान और सायरा बानो के 5 बच्चे हैं अनवर शबाना शौकत सोहेल मदीना और काजल पांचों में से एक भी विद्यालय नहीं जाता है क्योंकि बच्चों की मां सायरा बानो की माने तो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं कपड़े दिलाया जाए इनका पिता पल्लेदारी करता है जिसे घर का खर्च भी चलाना मुश्किल हो रहा है इस वजह से उनका नाम काट दिया गया है ना रहने के लिए ना तो घर है न बिजली है ना पानी है और सबसे बड़ी बात ना ही शौचालय है ऐसे में सरकार के बड़े-बड़े दावे यहां पर फेल होते नजर आते हैं स्वच्छ भारत मिशन मेक इन इंडिया डिजिटल इंडिया सर्व शिक्षा अभियान खुले में शौच मुक्त भारत प्रधानमंत्री जन आवास योजना लाला खान के परिवार को देखते हुए सभी सरकार के दावे खोखले पड़ जाते हैं इस पूरे मामले में जब नगर पालिका ईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है यदि किसी के पास स्वयं की जमीन हो तो शौचालय भी बन सकता है इस परिवार को जमीन को पट्टा भी मिल सकता है मुख्यमंत्री जन आवास द्वारा बनाए जा रहे प्लेटो का यदि आवेदन करें तो सस्ती दर पर फ्लैट भी उपलब्ध हो सकता है जिसमें सरकार सब्सिडी देगी। लकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है यह पांचों बच्चे ना विद्यालय जाते हैं ना पढ़ते हैं ना लिखते हैं दिनभर इनका समय अनर्गल बातो मैं बितता है आलम यह है कि बड़ा बेटा अनवर तो अब जवानी की दहलीज पर कदम रख रहा है जो अब नशे की ओर अग्रसर हो रहा है पान मसाला बीड़ी सिगरेट पीना तो उसके लिए आम बात है लेकिन जब कोई सार्वजनिक स्थल पर शराबी अपनी बोतल में कुछ शराब छोड़ कर चला जाता है तो वह भी यह पीने लग गया है। यों तो सरकार द्वारा गरीबों अल्पसंख्यक और मध्यम वर्गीय लगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है फिर भी इस परिवार को सरकार की अनदेखी की वजह से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार द्वारा किए जा रहे बड़े बड़े वायदे इस परिवार के आगे फेल नजर आते हैं।
इनका कहना है
बीईईओ रुपेंद्र सिंह शेखावत
कस्बे के वर्ड नंबर 8 में ही राजकीय संस्कृत विद्यालय संचालित है यह बच्चे यदि स्कूल नहीं जा रहे हैं तो मैं जल्द इस में कार्यवाही करूंगा।
इनका कहना है
अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड
भाजपा विधायक नीम का थाना प्रेम सिंह बाजोर
मीडिया द्वारा यह मामला सामने आया है कि एक ही परिवार के 5 बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं राजकीय विद्यालय तो बने ही गरीब बच्चों के लिए है एसे में उनको नहीं पढ़ाया जाएगा तो किस को पढ़ाया जाएगा मैं जल्द ही शिक्षा विभाग से इसकी जानकारी ले कर कार्यवाही करुंगा।