Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मेजर महेशकुमार की मुर्ती का अनावरण

खबर - नरेंद्र स्वामी
 खेतड़ी नगर -तातीजा ग्राम पंचायत के रोड़ासर गांव में रविवार को पूर्व सैनिक मेजर सुबेदार महेश कुमार कसाणा की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि खेतड़ी प्रधान मनिषा गुर्जर एवं पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने किया। इस अवसर पर कसाणा के पिता नत्थुसिंह की मुर्ति का अनावरण भी किया। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि फोजियों के कारण ही हम खुली हवा में सास ले पा रहे है। उन्होंने बताया कि हम घरों में आराम से सोते है सैनिक माइंस डीग्री टैम्परेचर में सीमा पर सुरक्षा करते है। सैनिकों को भगवान से बड़ा मानना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान मनिषा गुर्जर ने मुर्ति से लेकर घर तक चार सौ मीटर सीसी सड़क व एक बौरवेल की घोषणा की। इस मौके पर मेजर के भाई सुरश ने बताया कि सुबेदार मेजर महेशकुमार कसाणा 1987 में फोज में भर्ती हुआ था जो 18 नवंबर 2016 को देहांत हो गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच हुक्मीचंद ने आभार प्रकट किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि बबलू ूअवाना, जसरापुर सरपंच जयप्रकाश, नरेश कुमार, राजेंद्र, धर्मा पहलवान, पूर्व सरपंच महेंद्र लुणियां, सहीराम मौजूद थे। प्रधान मनिषा गुजर्र ने वीरांगना बिमला देवी का माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पद दो मीनट का मौन रख कर मेजर सुबेदार महेश कुमार कसाणा को श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर अतिथियों ने मेजर के परिवार वालों का भी सम्मान किया। इस अवसर पर उपसरपंच रामेश्वरलाल, दयानंद, प्रितम शर्मा, बेटा श्रवेश कसाणा, शुभम, बेटी रितू, पुनम सहित जनप्रतिनिधि व सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।