खबर - नरेंद्र स्वामी
12 नवंबर को दीपावली स्नेह मिलन मनाने का लिया निर्णय
खेतड़ी नगर -केसीसी
के अंबेडकर पार्क में बुधवार देर शाम को क्षेत्रिय अनुसूचित जनजाति विकास
समिति के तत्वाधान में आदिवासी मीणा समाज एवं सर्व समाज की बैठक हुई। बैठक
की अध्यक्षता बलबीरसिंह ने की। बैठक के दौरान 12 नवंबर रविवार सुबह ग्यारह
बजे दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया जिसमें खेतड़ी, कॉपर,
बुहाना व जिले के सर्व समाज के जनप्रतिनिधि भाग लेगें। इंद्रसिंह मीणा,
श्यामसुदंर, रामनिवास तुंदा, बजरंगलाल, देव कुमार आदी ने भी संबोधित किया।