Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय महिला अवार्ड से आज सम्मानित होगी सुजानगढ़ की बेटी

खबर - राजकुमार चोटिया
माटोलिया सहित 51 महिलाओं का होगा सूर्यनगरी में सम्मान
सुजानगढ़-
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं सुजानगढ़ की बेटी यशोदा माटोलिया सहित 51 महिला प्रतिभाओं को आज रविवार को सूर्यनगरी में राष्ट्रीय महिला अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। बाल कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत संगठन कैवल्य सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा  बाल कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में कार्यरत सगठंन कैवल्य सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा सूर्य नगरी जोधपुर के स्टील भवन में राष्ट्रीय स्टार वूूमन एचीवर अवार्ड समारोह 2017 का आयोजन किया जायेगा। समारोह आयोजक निशा राठौड़ ने बताया कि राजस्थान वित्त आयोग की चेयरमैन डॉ. ज्योति किरण शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास की अध्यक्षता तथा प्रखर वक्ता साध्वी नवल बाईसा के सानिध्य में आयोजित समारोह में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर वूमन स्टडी की डॉयरेक्टर डॉ. मेघना शर्मा मुख्य वक्ता होंगी, जबकि नोनंद कंवर शेखावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की बहिन एवं राष्ट्रीय समाजसेविका वीना अरोड़ा, वूमन पॉवर सोसायटी इण्डिया की चेयरमैन मोनिका अरोड़ा विशिष्ट अतिथि होंगी।