खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
स्थानीय पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर शख्ती
बरतनी शुरू कर दी है। एचएम सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि
पुलिस बीती रात काजड़ा चुंगी चौराहे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जाँच कर
रही थी इसी दौरान पुलिस ने लोसल थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव निवासी बलदेव
जाट को नशा शराब में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर लिया वही उसके ट्रक को भी
जब्त कर लिया है। सुरेश कुमार ने बताया पुलिस पुलिस ने ग्यारह वाहनों के
चालान काटकर उनसे बारह सौ रूपये का जुर्माना भी वसूला ।