खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़।
 कस्बे के अग्रवाल सभा भवन में सोमवार को भोलाराम डीडवानिया की स्मृति में 
उनके पुत्र नंदकिशोर डीडवानिया और बाबूलाल डीडवानिया के आर्थिक सहयोग से 
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के उद्धघाटन समारोह के मुख्य 
अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा थे। शिविर के उद्धघाटन समारोह को 
संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा की बुजुर्गो की स्मृति 
में गरीब को गणवेश मानकर की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती है ,गरीब की सेवा
 के उद्देश्य से किये गए कार्य सदैव अनुकरणीय होते है। सयोंजक बाबूलाल 
डिडवानिया ने बताया की शिविर में शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ भिवानी 
के सतीश खुरान और जयपुर के गोलछा अस्पताल के डॉ प्रकाश गोलछा ने नेत्र 
व ईएनटी रोगियों की जांच कर उन्हे चिकित्सीय परामर्श दिया। डीडवानिया ने 
बताया की शिविर में 160 नेत्र रोगी और ईएनटी के 50 रोगियों की जाँच की गई 
जिनमे से 22 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इस मौके पर सजन 
अग्रवाल ,सजन खेतान, विनोद चौधरी ,रामनारायण कोठारी ,संजय डीडवानिया ,सतीश 
जांगिड़ ,भागीरथ मल जांगिड़ ,मोंटू सोनी,सुरेश गाड़ोदिया सहित अन्य लोग मौजूद
 थे। इससे पूर्व भी नंदकिशोर डीडवानिया कि ओर से सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति 
को एक आधुनिक एम्बुलेंस वाहन की सौगात भी दी गई है। जिसका शुभारंभ 
थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने किया।  

 
 
 
 
