खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
स्थानीय पुलिस ने शराबियो पर अपनी शख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शराब पीकर
उत्पात मचाने ,वाहन चलाने पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तार
किया है। एचएम सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की चूरू जिले के
हमीरवास थाना इलाके के ढींगली गांव निवासी विनोद जाट ,हरियाणा के महेंद्रगढ़
थाना इलाके एक अकोरा गांव निवासी राकेश राजपूत और धिंगडिया गांव निवासी
हरिमोहन शर्मा को नशा शराब में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया गया है। सुरेश
कुमार ने बताया की इसी प्रकार हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र के गोठड़ा गांव के
दिनेश सिंह राजपूत , रायला के देवीलाल जाट ,धिंगड़िया निवासी विपिन शर्मा और
अन्य स्थान के राकेश को शराब पीकर उत्पात मचाये जाने पर गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया की इसके अलवा सूरजगढ़ के विजेंद्र बिजारणिया को पिकअप गाडी
में तेज आवाज में टेप बजाने पर कोलाहल अधिनियम के उललंघन के तहत गिरफ्तार
कर उपकरणों को भी जब्त किया गया है।