खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ ।
चिकित्सकों की राज्यव्यापी हड़ताल के कारण दांतारामगढ़ क्षेत्र में भी मरीज
दिनभर परेशान रहे। दांता के राजकीय रैफरल चिकित्सालय में मरीजों की लम्बी
कतारे लगी रही वहीं रामगढ़ के आदर्श चिकित्सालय में एकमात्र चिकित्सक जहां
हड़ताल पर रहे वहीं आयुष चिकित्सक भी तीन दिन से अवकाश पर होनें से देखने
वाला कोई नहीं था। दूसरी और उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने अस्पताल का
जायजा लेकर वैकल्पिक तौर पर आयुष चिकित्सकों को असपताल का जिम्मा सौंपा
लेकिन एलौपेथी में अनभिज्ञता के कारण उनसे भी स्थिति नहीं संंभली और मरीज
दिनभर परेशान रहे तो दांतारामगढ़ में नीजि चिकित्सालय नहीं होनें के कारण
मरीजो का मजबूरन नीम हकीमों की शरण में जाना पड़ा। इधर सुबह ही विडियो
कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर से उपखण्ड अधिकारी व अनय
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।