Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़
- एसीबी की टीम ने हनुमान धोरा स्थित किराये के मकान में रहने वाले पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। मंगलवार दोपहर को हुई कार्यवाही में एसीबी चूरू के सीआई रमेश माचरा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी पटवारी हरसहाय मीणा निवासी दौसा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। सीआई माचरा ने बताया कि परिवादी तनसुख जाखड़ निवासी सारोठिया ने आरोपी पटवारी से सम्पर्क कर उसकी बहनों द्वारा भाईयों के पक्ष में किये गये हक त्याग का नामान्तरण और भाई बंटवारा चढ़ाने के लिए सम्पर्क किया। जिस पर पटवारी हरसहाय मीणा ने परिवादी को कहा कि नामान्तरण तो अभी हो जायेगा तथा बंटवारा चढ़ाने में समय लगेगा। नामान्तरण चढ़ाने के एक हजार रूपये लगेंगे। जिस पर परिवादी ने सोमवार को एसीबी चूरू कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई। जिसका सोमवार को ही सत्यापन करवा लिया गया। माचरा ने बताया कि मंगलवार को परिवादी ने आरोपी पटवारी के किराये के मकान पर जाकर उसे एक हजार रूपये दिये और बाहर आकर इशारा किया। जिसके बाद टीम ने घर में प्रवेश कर पटवारी द्वारा दराज में रखे हुए रूपये बरामद कर लिये तथा आरोपी के हाथ धुलवाये और नोटों का अपने पास लिखे नम्बरों से मिलान किया। आरोपी पटवारी के पास कानूता, सारोठिया तथा मूंदड़ा का चार्ज है।