नवलगढ: सेठ जी बी पोदार काॅलेज के डाॅ रामनाथ आ. पोदार स्पोर्टस काॅम्पलेक्स पर आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्विधालय , सीकर की तृतीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। मैच आयोजक पोदार काॅलेज की टीम ने सेठ मोतीलाल काॅलेज, झुन्झुनू 5-0 गोल से हराते हुए एक तरफा जीत हासिल की। सेमीफाइनल मैच भगवानदास तोदी काॅलेज लक्ष्मणगढ एवं सेठ मोतीलाल काॅलेज झुन्झुनूं के मध्य खेला गया जिसमें मोतीलाल काॅलेज ने 1-0 से जीत हासिल की। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ बीएल शर्मा, कुलपति, शेखावाटी विश्वविधालय , सीकर एवं विशिष्ठ डाॅ राजकुमार शर्मा , विधायक - नवलगढ थे।
मुख्य अतिथि बी एल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों का खेलों से मोह भंग हो रहा है जिसका कारण विद्यार्थियों को महाविद्यालयों द्वारा संसाधनों को उपलब्ध नहीं करवाना है परन्तु पोदार काॅलेज द्वारा इस प्रकार के संसाधन एवं खेल परिसर को उपलब्ध करवाकर अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। शेखावाटी विश्विद्यालय द्वारा इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में पोदार काॅलेज द्वारा दिया गया सहयोग सराहनीय है। इससे पूर्व प्रो बीएल शर्मा, कुलपति, शेखावाटी विश्विधालय , सीकर एवं डाॅ राजकुमार शर्मा विधायक नवलगढ का पोदार ट्रस्ट के सीईओं राजेश सैनी ने माला पहनाकर स्वागत किया, शेखावाटी विश्वविधालय के रजिस्ट्रार रामवतार जाट का स्वागत प्रतियोगिता समन्वयक डाॅ सुभाष आर्य ने किया व स्वागत उद्बोधन पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सतेन्द्र सिंह ने किया।
डाॅ शर्मा ने विजेता एवं उप-विजेता टीम के खिलाडियों को ट्रापी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल रैफरियों एवं विश्वविधालय द्वारा लगाये गये खेल पर्यवेक्षक विजयपाल, चेयरमैन नोमिनी प्रकाश जांगिड का सम्मान करते हुए विधायक शर्मा ने विजेता टीम पोदार काॅलेज को बधाई देते हुए कहा कि पोदार काॅलेज द्वारा यह जीत नवलगढ का नाम रोषन करती है। यही नहीं भारत में हम जहां भी जाते है तो नवलगढ की पहचान पोदार काॅलेज से की जाती है। साथ ही उन्होंने पोदार काॅलेज के एन सी सी कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि पोदार काॅलेज प्रबन्धन का सदैव ही सराहनीय प्रयास रहता है। ट्रस्ट के सलाहकार रवीन्द्र पुरोहित ने कहा कि विजेता टीम का अनुषासन प्रंषसनीय रहा है और उन्होंने प्रतियोगिता टीम की घोषणा की इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहें। मंच संचालन प्रो. मुक्तक शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता समन्वयक डाॅ सुभाष आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पोदार की टीम द्वारा प्रतियोगिता में जीत पर पुन कब्जा करने पर ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाडियों के लिए खेल सम्बधी किसी भी प्रकार समस्या नहीं आने दी जायेगी। पोदार शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रबन्धन हमेशा ही खेल हेतु उत्साहवर्धन करता रहता है जिससे विद्यार्थी खेलों के प्रति जागरूक रहें।
मुख्य अतिथि बी एल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों का खेलों से मोह भंग हो रहा है जिसका कारण विद्यार्थियों को महाविद्यालयों द्वारा संसाधनों को उपलब्ध नहीं करवाना है परन्तु पोदार काॅलेज द्वारा इस प्रकार के संसाधन एवं खेल परिसर को उपलब्ध करवाकर अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। शेखावाटी विश्विद्यालय द्वारा इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में पोदार काॅलेज द्वारा दिया गया सहयोग सराहनीय है। इससे पूर्व प्रो बीएल शर्मा, कुलपति, शेखावाटी विश्विधालय , सीकर एवं डाॅ राजकुमार शर्मा विधायक नवलगढ का पोदार ट्रस्ट के सीईओं राजेश सैनी ने माला पहनाकर स्वागत किया, शेखावाटी विश्वविधालय के रजिस्ट्रार रामवतार जाट का स्वागत प्रतियोगिता समन्वयक डाॅ सुभाष आर्य ने किया व स्वागत उद्बोधन पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सतेन्द्र सिंह ने किया।
डाॅ शर्मा ने विजेता एवं उप-विजेता टीम के खिलाडियों को ट्रापी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल रैफरियों एवं विश्वविधालय द्वारा लगाये गये खेल पर्यवेक्षक विजयपाल, चेयरमैन नोमिनी प्रकाश जांगिड का सम्मान करते हुए विधायक शर्मा ने विजेता टीम पोदार काॅलेज को बधाई देते हुए कहा कि पोदार काॅलेज द्वारा यह जीत नवलगढ का नाम रोषन करती है। यही नहीं भारत में हम जहां भी जाते है तो नवलगढ की पहचान पोदार काॅलेज से की जाती है। साथ ही उन्होंने पोदार काॅलेज के एन सी सी कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि पोदार काॅलेज प्रबन्धन का सदैव ही सराहनीय प्रयास रहता है। ट्रस्ट के सलाहकार रवीन्द्र पुरोहित ने कहा कि विजेता टीम का अनुषासन प्रंषसनीय रहा है और उन्होंने प्रतियोगिता टीम की घोषणा की इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहें। मंच संचालन प्रो. मुक्तक शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता समन्वयक डाॅ सुभाष आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पोदार की टीम द्वारा प्रतियोगिता में जीत पर पुन कब्जा करने पर ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाडियों के लिए खेल सम्बधी किसी भी प्रकार समस्या नहीं आने दी जायेगी। पोदार शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रबन्धन हमेशा ही खेल हेतु उत्साहवर्धन करता रहता है जिससे विद्यार्थी खेलों के प्रति जागरूक रहें।