Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रमोद सैनी बने लोकतंत्र सुरक्षा मंच के हल्का मीडिया प्रभारी

खबर - पवन शर्मा
नियुक्ति पर सांसद सैनी व महिला प्रदेशाध्यक्ष अमन तंवर का जताया आभार   
सूरजगढ़ लोहारू हल्के के गांव बाडवा में आयोजित एकता शक्ति सम्मेलन में लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रजापति हनुमान वर्मा ने प्रमोद सैनी को हल्का मीडिया प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की । अपनी नियुक्ति पर प्रमोद सैनी ने मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार सैनी,महिला प्रदेश अध्यक्षा अमन तंवर व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रजापति हनुमान वर्मा का आभार जताते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी हैं,उसको बेखूबी से निभाने का प्रयास करेंगे ओर अधिक से अधिक लोगों को संगठन के साथ जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को जींद में होने वाली समानता रैली ऐतिहासिक व रिकार्ड तोड़ होगी जिसमें लाखों की संख्या में लोग भाग लेकर सांसद राजकुमार सैनी के हाथों को मजबूत करने का करेगें । उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को हावडी गेट धानक धर्मशाला भिवानी में धानक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद राजकुमार सैनी वही अतिविशिष्ठ अतिथि के तौर पर महिला प्रदेश अध्यक्षा अमन तंवर शिरकत करेगी। नवनियुक्त मीडिया प्रभारी ने कहा कि रैली के प्रति कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह व जोश है जिस कारण रैली में महिला प्रदेश अध्यक्षा अमन तंवर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में प्रदेश से महिलाएँ भी रैली में बढ़कर भाग लेगी। उन्होंने कहा कि सांसद सैनी गरीब,दलित,पिछड़ा,शोषित व वंचित वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें प्रदेश की जनता का भारी जन समर्थन मिल रहा है। प्रमोद सैनी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि लाखों की संख्या में रैली में भाग लेकर सांसद सैनी के हाथों को मजबूत करे।