खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के राजोता ग्राम कीसंजीवनी कॉलेज ऑफ फार्मेसी मेंशुक्रवार
को फार्मेसी सप्ताह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्षबी एडकॉलेज के
प्राचार्य राधेश्याम शर्मा ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया सप्ताह भर चलने
वाले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के कौशल विकास व
खेलकूद की कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । फार्मेसी कॉलेज की तरफ से
पन्नालाल और मोहित सक्सेना ने जानकारी दी कि लॉन्ग जंप हाई जंप कबड्डी
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम क्रिकेट प्रतियोगिता बैडमिंटन शतरंज रंगोली प्रतियोगिता
पोस्टर प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मंगलवार को निजामपुर मोड पर हेल्थ
कैंप का आयोजन किया जाएगाइस मौके पर राजीव झा दिवाकर दादरवाल डॉक्टर बजरंग लाल
मनीष स्टूडेंट आराधना उपस्थित रहे।