खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी नगर -रामकृष्ण
मिशन के सौजंय से खरकड़ा देवरान की राजकीय अादर्श उमावि के बच्चों को स्कूल
ड्रेस वितरण की। वितरण समाराेह के मुख्य अतिथि स्वामी अनतात्मानंद थे।
अध्यक्षता बीईईओ रूपेंद्रसिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में
रमाकांत वर्मा, खरकड़ा सरपंच राजेश धेधड़, एएसआई बिरेंद्र कुमार पूर्व सरपंच
बन्नाराम धेधड़ मौजूद थे। रामकृष्ण मिशन की तरफ से कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं व
बारहवीं के बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरण की। प्रधानाचार्य जगदीशप्रसाद
यादव ने आभार प्रकट किया।