Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

साईं बाबा और गुरुद्वारा होगा अब एक साथ- उमराव सिंह



खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे में चल रहे तीन दिवसीय गुरु नानक जयंती महोत्सव पर शनिवार को गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव का जन्मोत्सव मनाया।इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह विशिष्ट अतिथि पवन शर्मा राजेश नालपुरियानेगुरुद्वारे में माथा टेक करभजन कीर्तन का आनंद लिया नगर पालिका चेयरमैन सभी गुरुद्वारा भक्तों को सौगात देते हुए 21 वर्ग गज भूमि देने की घोषणा की और कहा कि मैं कई बार गुरुद्वारे में आता हूं तब श्रद्धालुओं के बैठने के लिए जगह कम नजर आती है इस पर मैंने सिंधी पंचायत के मुखिया जयराम होतचंदानी से चर्चा कर साईं बाबा मंदिर के पास भूमि चिन्हित कर के नए गुरुद्वारे का निर्माण की बात कीअब जल्द ही साईं बाबा मंदिर और गुरुद्वारा पास पास होंगे।कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक देव की डांडिया,गिंदड़ के साथनगर परिक्रमा कर शोभायात्रा निकाली गई भजन कीर्तन में आकाशवाणी के मशहूर गायक सिंधु म्यूजिक ग्रुप के कलाकारों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस मौके पर सिंधी पंचायत के ट्रस्टी हरीश चंचलानीदुली चंचलानी नरेश चंचलानी कन्नू केसवानी नंद किशोर चतवानीसेक्रेटरी राजू चतवानी नंदू सिंधी सुभाषचंद हेमन दास और कन्हैया लाल उपस्थित रहे।