Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में विधिक साक्षरता पर हुई सगोष्ठी

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार काॅलेज में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चल रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक साक्षरता शिविर  में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश  मोहन लाल सोनी, ताल्लुका अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं विशिष्ट अतिथि  प्रदीप कुमार कुमावत, न्यायिक अधिकारी ग्राम न्यायालय रहे। मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश  मोहन लाल सोनी ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत नकल विरोधी कानून के प्रति छात्रों को अवगत कराया तथा सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले दुष्कृत्र्यांे के निवारण हेतु एक नागरिक को प्राप्त होने वाली न्यायिक सुविधाओं एवं शिक्षण संस्थाओं में होने वाली रैंगिंग के संबंध में कानूनी उपचार, बाल श्रम कानून एवं बाल विवाह तथा मेन्टल हेल्थ एक्ट के प्रावधानों संबंध में रौचक एवं अर्थपूर्व विधिक जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप कुमावत ने विद्यार्थियों को विधिक साक्षरता के अर्थ एवं महत्व को बताते हुए विभिन्न न्यायिक व्यवस्थाओं से अवगत करवाया तथा पयार्वरण सुरक्षा, नशा  निषैद्य अधिनियम, दहेज प्रतिषेद  अधिनियम इत्यादि के बारें जानकारी दी व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। वरिष्ठ अभिवक्ता श्री सुभाष आर्य, किशोर  कुमार जांगिड, प्रदीप झाझडिया व तेजपाल सिंह दूत इत्यादि उपस्थित थे।   इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधान, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डाॅ. जे. पी. कडवासरा प्राचार्य पोदार बी.एड. काॅलेज ने सभी आगन्तुक अतिथियों, पत्रकारों व विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
    पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार एवं पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय एवं विद्यालयों में होते रहने चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को विधि की आवश्यक जानकारी मिलती रहे तथा इस हेतु पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन हमेशा ही प्रयासरत रहते हैं जिससे छात्र ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने ऊपर होने वाले अनैतिक अत्याचारों से मुक्ति पा सकते हैं।