खबर - विकास कनवा
सुरेश मीणा किशोरपुरा ने जताया निधन पर शोक
उदयपुरवाटी
विधानसभा के ग्राम पंचायत किशोरपुरा के पूर्व सरपंच शंकर लाल शर्मा नहीं
रहे। पूर्व सरपंच के अजित मित्र महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि शंकर लाल
शर्मा पिछले काफी समय से हार्ड के बीमारी से परेशान थे। गत दिनों में उनकी
अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां
लंबे इलाज के बाद आज दोपहर 2:30 बजे हार्ड फेल हो जाने से उनकी मौत हो गई
शंकर लाल करीब 65 वर्ष के थे। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि 35 बरस के
राजनीतिक इतिहास में शंकर लाल ने कई उतार चढ़ाव देखे वह दो बार किशोरपुरा
आस्था एक बार नेवरी किशोरपुरा पंचायत के सरपंच रहे । वही कांग्रेसी थे वह
1988 प्रथम बार सरपंच बने थे 1969 में के बिरला चुनाव में शिवनाथ सिंह गिल
के साथी शंकर लाल अपने जमाने के नाम किन सरपंच शो में थे उनकी दो पुत्री
सोनू मुंबई में इंजीनियर है उनके निधन पर मीणा समाज के स्टेट नेता सुरेश
मीणा किशोरपुरा पूर्व सरपंच विमलादेवी कैप्टन चौथमल योगी। आदि ने गहरा शोक
प्रकट करते हुए उनके किए गए कामों की प्रशंसा की गई। कल देर शाम तक उनके
गांव में उनका शव पहुंचेगा। मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा।