Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीवीपी से विद्यार्थियों का दल हुआ भरतपुर रवाना

खबर - प्रेम रतन
डूण्डलोद!
डूण्डलोद विद्यापीठ का 17 सदस्यीय छात्र/छात्रा कैडेट्स  का दल शुक्रवार को भरतपुर के लिए रवाना हुआ। विद्यापीठ के प्राचार्य सतीषचन्द्र कर्नाटक ने दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दल एनसीसी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह व मंजूमाला के नेतृत्व में गया है। कैडेट्स भरतपुर में आठ दिन तक होने वाले राष्ट्रीय एकता षिविर में एनसीसी से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रषिक्षण प्राप्त करेंगें।