खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में रविवार को
राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर
का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की और
पेड़ पौधों की देखभाल कर उनमें पानी भी दियाइस मौके पर प्राचार्य शाम नाथ मिश्र
तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद ओम प्रकाश सैनी डॉ. राजेंद्र ऐचराडॉ. एस आर भार्गव
डॉ. गोकुल चंद सैनी डॉ. सविता मीणा नेएक
दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में भाग लिया महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम
नाथ मिश्र ने विद्यार्थियों को एक भारत श्रेष्ठ भारत पर व्याख्यानमाला के जरिएसंदेश
देखकर समझाया की हम सभी भारत के नागरिक हैं एकता में ही अखंडता है।