खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-बिसाऊ के निकटवती ग्राम भीखणसर कि राजकीय माध्यमिक स्कूल मे साईकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह मे कक्षा 10वीं मे पढने वाली पांच छात्राओ को साईकिल वितरीत किगई। इस अवसर पर श्री हरलाल घायल सेवानिवृत व.अ. की अध्यक्षता मे साईकिल वितरीत की गई। श्री गुलझारी लाल धायल,झाबरमल,शुभकरंण कडवासरा,सुभाष,सुभाष प्रजापत तथा स्टॅाफ सदस्य उपस्थित थे। जयराम धांगड प्र.ध.ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ कि जानकारी दी तथा विद्यार्थियो से आहवान किया कि सरकारी योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठावे। कार्यक्रम का संचालन हैमचन्द शा.शि. ने किया
बिसाऊः-बिसाऊ के निकटवती ग्राम भीखणसर कि राजकीय माध्यमिक स्कूल मे साईकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह मे कक्षा 10वीं मे पढने वाली पांच छात्राओ को साईकिल वितरीत किगई। इस अवसर पर श्री हरलाल घायल सेवानिवृत व.अ. की अध्यक्षता मे साईकिल वितरीत की गई। श्री गुलझारी लाल धायल,झाबरमल,शुभकरंण कडवासरा,सुभाष,सुभाष प्रजापत तथा स्टॅाफ सदस्य उपस्थित थे। जयराम धांगड प्र.ध.ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ कि जानकारी दी तथा विद्यार्थियो से आहवान किया कि सरकारी योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठावे। कार्यक्रम का संचालन हैमचन्द शा.शि. ने किया