Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छात्र-छात्राओं ने किए जरूरतमंदों के लिए वस्त्र एकत्रित



खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र एकत्रित कर एक अनूठी मिसाल पेश की है विद्यार्थियों ने अपने घर और आसपास से जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र एकत्रित किए और उन्हें वितरित करने के लिए विद्यालय लेकर आए इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु विशिष्ट अतिथि नगर पालिका ईओ अनिल जोनवाल ने छात्र-छात्राओं द्वारा एकत्रित किए गए वस्त्रों का जरुरतमंद लोगों को वितरण किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अच्छा और पुनीत कार्य है जो विद्यार्थी कर रहे हैं ऐसा ही नगर पालिका द्वारा जरूरत की दीवार के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वस्त्र और अन्य वस्तुएं मुहैया करवाई जाती है।इस मौके पर संस्था प्रधान अशोक सिंह शेखावत ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों की इस भावना को एक सराहनीय कदम बताया।