Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लक्ष्य, लगन व जुनुन से मिलती है सफलता-शकुंतला यादव

खबर - नरेंद्र स्वामी
क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
सिंघाना.
चाहे खेल हो या कैरियर लक्ष्य, लगन व जुनुन से ही सफलता मिलती है यह बात सोमवार को तीजा वाला जोहड़ पर चल रही चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पंस सदस्य शकुंतला यादव ने कही। कस्बे के तीजावाला जोहड़ मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच बच्चा क्लब बनवास व चैम्पियंस क्रिकेट क्लब सिंघाना के बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए चैम्पियंस क्लब ने 51 रन बनाए जवाब में बच्चा क्लब बनवास की टीम ने बिना विकेट खोए 52 रन बनाकर मैच व प्रतियोगिता अपने नाम की। समापन समारोह की अध्यक्षता पंस सदस्य सुधा शर्मा ने की वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान हरिकृष्ण यादव, विजय पांडे व कैलाश शर्मा थे प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार रूपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 51सौ रूपए का नगद ईनाम दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विधायक कोटे से मैदान का जिर्णोद्धार करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजपाल, सुरेश मीणा, अजय, सत्यनारायण सर्राफ, बुधराम कुमावत, रमेश बडग़ुर्जर, कैलाश शर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।