Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार स्पोर्टस काॅम्पलैक्स पर शेखावाटी विश्विधालय की अन्तरमहाविद्यालयी फुटबाॅल प्रतियोगिता 2017 का शुभारम्भ मंगलवार को।

नवलगढ: सेठ जी बी पोदार काॅलेज, नवलगढ के डाॅ रामनाथ आनन्दीलाल पोदार खेल परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्विधालय  से सम्बद्ध महाविद्यालयों की तृतीय दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता 2017 का आयोजन दिनांक 21.11.2017 सुबह 10ः00 बजे से होगा । जिसका उद्घाटन् मुख्य अतिथि शेखावाटी विश्विधालय के कुलपति प्रो बी एल शर्मा द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में  रतन जलधारी, विधायक, सीकर भी शिरकत  करेगें। इस फुटबाॅल प्रतियोगिता में सीकर, झुन्झुनूं जिले के महाविद्यालयों की फुटबाल टीमें भाग लेगी। दार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली फुटबाॅल टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की और इन प्रतियोगिताओं के सफल संचालन की कामना की है।