खबर - विकास कनवा
कक्षा कक्षों का विधायक ने किया लोकार्पण
उदयपुरवाटी | उदयपुरवाटी. नांगल ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विधायक शुभकरण चौधरी ने कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया | इस समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शुभकरण चौधरी थे | विशिष्ट अतिथि मीणा समाज के उपाध्यक्ष बचनाराम मीणा ,पूर्व उप सरपंच मदन लाल मीणा, नगर मंडल अध्यक्ष गिदा राम सैनी ,नांगल उप सरपंच गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व व्याख्याता विद्याधर सैनी , प्राचार्य ताराचंद सामोता, एबीओ अनीता चौधरी ,सैनी समाज उदयपुरवाटी के अध्यक्ष दौलत राम सैनी ,सिगनोर सरपंच शीशराम गोदारा, प्राचार्य एम एल मेहरिया ,विनोद चौधरी थे। इस समारोह की अध्यक्षता नांगल सरपंच अर्जुन लाल वर्मा ने की। इस समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। साथ ही स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस समारोह मैं मुख्य अतिथि विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की 70 साल के कार्यकाल में जो काम नहीं हुआ है वह हमने 4 साल में करके दिखाया । कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार कंबल व दवा बाटती है । विधायक ने 8 लाख कि निर्माण कार्य की स्वीकृति सरपंच अर्जुन लाल वर्मा को दी । इसी के साथ ही ग्राम पंचायत से गौरव पथ की शुरुआत की गई । इस ग्राम पंचायत से टोडपुरा तक रोड का काम शीघ्र जोड़ने की घोषणा की। प्राचार्य ताराचंद सामोता व प्राचार्य कमला ओलखा ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। आज का भव्य संचालन कैलाश बबेरवाल ने किया
कक्षा कक्षों का विधायक ने किया लोकार्पण
उदयपुरवाटी | उदयपुरवाटी. नांगल ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विधायक शुभकरण चौधरी ने कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया | इस समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शुभकरण चौधरी थे | विशिष्ट अतिथि मीणा समाज के उपाध्यक्ष बचनाराम मीणा ,पूर्व उप सरपंच मदन लाल मीणा, नगर मंडल अध्यक्ष गिदा राम सैनी ,नांगल उप सरपंच गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व व्याख्याता विद्याधर सैनी , प्राचार्य ताराचंद सामोता, एबीओ अनीता चौधरी ,सैनी समाज उदयपुरवाटी के अध्यक्ष दौलत राम सैनी ,सिगनोर सरपंच शीशराम गोदारा, प्राचार्य एम एल मेहरिया ,विनोद चौधरी थे। इस समारोह की अध्यक्षता नांगल सरपंच अर्जुन लाल वर्मा ने की। इस समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। साथ ही स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस समारोह मैं मुख्य अतिथि विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की 70 साल के कार्यकाल में जो काम नहीं हुआ है वह हमने 4 साल में करके दिखाया । कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार कंबल व दवा बाटती है । विधायक ने 8 लाख कि निर्माण कार्य की स्वीकृति सरपंच अर्जुन लाल वर्मा को दी । इसी के साथ ही ग्राम पंचायत से गौरव पथ की शुरुआत की गई । इस ग्राम पंचायत से टोडपुरा तक रोड का काम शीघ्र जोड़ने की घोषणा की। प्राचार्य ताराचंद सामोता व प्राचार्य कमला ओलखा ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। आज का भव्य संचालन कैलाश बबेरवाल ने किया