खबर - पवन शर्मा
बंद मकान के ताले तोड़कर चुराया कीमती सामान
सूरजगढ़ । सर्दी
की आहट के साथ ही क्षेत्र में चोरों ने भी अपनी दस्तक देनी प्रारंभ कर दी
है। बीती रात कस्बे के अनाज मंडी के वार्ड 4 में स्थित एक बंद मकान चोरो
के निशाने पर आ गया। जिसमे दीवार फांद कर घुसे चोरो ने मकान अंदर के ताले
तोड़कर अलमारियों और बैड के बोक्स में से सोने-चांदी के आभूषण सहित
अन्य किमती सामान चूराकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी क्षेत्र
के निवासी ओमप्रकाश गोयल कोलकाता में व्यवसाय सिलसिले में परिवार सहित वही
रहते है। उनका क्रय विक्रय सहकारी समिति के पास अपना खुद का मकान है जिसके
ताला लगा हुआ है। ओमप्रकाश अपने पिता के निधन के कारण गांव आये हुए थे।
पिता की मौत भाई के घर ही हुई थी इसी कारण वे अपने परिवार सहित अपने भाई के
मकान में ही रह रहे थे। सोमवार सुबह उनकी पत्नी और परिवार की अन्य
महिलाएं कुछ समान लेने के लिए मकान गई तो वहां का ताला टूटा पड़ा मिला और
अंदर अलमारियों के ताले टूटे पड़े देखे और सामान भी बिखरा पड़ा था। जिसकी
जानकारी ओमप्रकाश की पत्नी ने उन्हें दी उसके बाद ओमप्रकाश घर पहुंचे और
पुलिस को घटना की सूचना दी। चोरी की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची
और घटना स्थल का जायजा लिया। पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया की उसके घर से
अज्ञात चोर चांदी की पायजेब , सोने के कांटे सहीत अन्य किमती सामान चुराकर
ले गए है। पुलिस ने ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर जाँच शुरू कर दी है।