खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के राजोता ग्रामकी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में तीन
दिवसीयवार्षिक अंतर सदन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बास्केटबॉल
वॉलीबॉल कबड्डी खो-खो एथलेटिक्स तीन टांग की दौड़ महिला कबड्डी खो-खो इत्यादि
खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा शनिवार को बास्केटबॉल प्रतियोगिता में
छात्रवर्ग में अशोक सदन तथा छात्रों के वर्ग में शिवाजी सदन ने बाजी मारी वहीं खो
खो प्रतियोगिता में छात्र और छात्रा वर्ग में रमन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त
किया संस्था के निदेशक अशोक सिंह शेखावत ने जानकारी दी किछात्राओं की विशेष मांग
पर इस बार कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा इस मौके पर पीटीआई बंसीलाल
मुकेश पूनिया सुरेंद्र शेखावत शहीद संस्था के स्टाफ उपस्थित रहे।