Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गुरुशरण छाबडा की द्वितीय पुण्यतिथी पर प्रदेश से शराब बंदी समर्थक देगे श्रद्धांजली- पूनम अंकुर छाबडा

जयपुर   सशक्त लोकायुक्त और सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन के प्रणेता पूर्व विधायक शहीद श्री गुरुशरण छाबडा की द्वितीय पुण्य तिथि 3 नवम्बर को है उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर जस्टिस फॉर छाबडा जी सगठन के कार्यकर्ता पुरे प्रदेश से सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फॉर छाबडा जी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा के जयपुर निवास पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में भाग लेकर हुतात्मा  छाबडा जी को पुष्पांजलि अर्पित करेगे   पूनम अंकुर छाबडा ने बताया की शराब बंदी के लिए शाहिद हुए श्री गुरुशरण जी छाबडा जी की शहादत को दो वर्ष बीत जाने के बावजुद भी सरकार अब तक उनके साथ हुए समझौतों को लागू नहीं कर रही है और लगातार मेरे द्वारा आन्दोलन किये जाने के दौरान हुए समझौतों में भी सरकार नुकूर की स्तिथि में है और अब सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते एक विधयेक लाकर आबकारी नीति में फेर बदल करना चाह रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।   3 नवम्बर 2017 को छाबडा जी की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में प्रदेश से शराब बंदी समर्थक रहे है, सभी के साथ मिल बैठकर हुतात्मा छाबडा साहब के सपने को सच करने और प्रदेश को शराब मुक्त करवाने के लिए आंदोलन की रूप रेखा तय की जायेगी वही बीकानेर, अलवर, अजमेर, दौसा, सीकर, पाली, जालोर, बाड़मेर, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ सहित प्रदेश में सभी स्थानों पर छाबडा जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली सभाओं का आयोजन उनके समर्थकों द्वारा किया जा रहा है