खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । बाबा शादीनाथ
आश्रम के पास बने तालाब पर रविवार को हुए हादसे में एक महिला की तालाब में
डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड चार की रहने वाली
अनीता देवी पत्नी विनोद कुमार महाजन कार्तिक स्नान कर रही थी। रविवार को
कार्तिक स्नान पूर्ण होने के बाद वह अपने पुत्र को साथ लेकर आश्रम के पास
स्थित तालाब पर पूजन करने गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसलने से वह तालाब में
जा गिरी। माँ की चीख पुकार सुनकर पुत्र भी उसे बचाने के लिए अन्य लोगो के
साथ तालाब में उतरा और उसे पानी से बाहर निकालकर एम्बूलेंस की मदद से उससे
इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सको ने महिला
को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलने पर एचएम सुरेश कुमार भी
मातहतों के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। उसके बाद
पुलिस ने कानूनी कार्यवाई पूरी कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।