खबर - विकास कनवा
खेतड़ी-शिक्षा विभाग की पहल पर हर अमावस्या को लगने वाली मां
शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया जिस में मुख्य रुप से महिला अभिभावकों को
आमंत्रित किया गया। बीईईओ रुपेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि शिक्षा विभाग के
विशेष अभियान के अंतर्गत बी ई ई ओ , ए बी ओ रामकुमार सिराधना और अन्य अधिकारियों कीटीम गठित
करके 20 स्कूलों का निरीक्षण किया गया शिक्षा विभाग के अंतर्गत महिलाएं बच्चों के
ज्यादा करीब रहती है इसलिए उनकी विशेष बैठक बुलाई गई और बच्चों के अध्ययन और
अध्यापन संबंधित जानकारी दी गई।