खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -शनिवार को विवेकानंद शिक्षण संस्थान राजोता मेंतालुका विधिक
सेवा समिति के तत्वाधान में बाल विवाह पर रोक महिला उत्पीड़न संबंधित नियमों को
लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान अशोक
सिंह शेखावत ने कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडीजेविजय सिंह सिंवर एसीजेएम मनोज
मीणा जेएम ज्ञानेंद्र सिंह अधिवक्ता विजय कुमार जांगिड़ और पाबू दान सिंह उपस्थित
रहे एसीजेएम मनोज मीणा ने छात्र छात्राओं को बाल विवाह और महिला उत्पीड़न संबंधित
नियमों की जानकारी दी और बताया कि हर समस्या का समाधान आपके पास ही है ।अगर आपके आस पास ऐसी घटना होती है तो तुरंत उसके खिलाफ आवाज
उठाएं 21 से कम उम्र में शादी करवाने वाले अभिभावक पंडित बराती सभी दोषी होते हैं
पुलिस और प्रशासन हर जगह हर घर में जाकर जांच नहीं कर सकते ऐसे में हम सब को
जागरुक रह कर उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। संस्था प्रधान अशोक सिंह शेखावत ने सभी
आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि बाल विवाह पर रोक ब्रिटिश काल के समय
से ही लागू हो गई थी लेकिन जागरूकता के अभाव में आज तक वह परंपरा चलती आ रही है इस
पर हम सबको मिलकर सख्त कदम उठाने चाहिए।