खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी नगर -बड़ाऊ
गांव से झुंझुनूं व खेतड़ी की ओर जाने वाली सड़क को क्षतिग्रस्त हुए करीब
चार-पांच साल बीत जाने के बाद न तो पीडब्ल्यूडी विभाग और न ही कोई
जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध ले रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का
सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सरपंच उषा कंवर ने बताया कि बड़ाऊ से
श्रीकृष्णनगर एवं टीलावाली सड़क को बने हुए करीब 15 साल बीत गए जिसके बाद
सड़क पर कोई कार्य नही हुआ जिसके चलते सड़क पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पुष्पेंद्रसिंह राठौड़, रामकुमारतेतरवाल, रोहिताश्व तेतरवाल, विजयसिंह, दलीप
चौपड़ा ने बताया कि गांव की सड़क की हालत खराब होने के कारण गांव हर क्षेत्र
में पिछड़ रहा है। सड़क की खस्ता हालत के कारण राहगिरों को काफी परेशानियों
का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क को पीडब्लूडी विभाग
द्वारा स्वीकृत करवाने के लिए खेतड़ी प्रधान मनिषा गुर्जर से भी ग्रामीणों
का प्रतिनिधि मंडल मिल कर अवगमत करवाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क
की हालत खराब होने के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हो गई है जिसके बावजूद भी इस
तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बड़ाऊ से खेतड़ी
जाने वाली सड़क टीलावाली तक व झुंझुनूं जाने वाली सड़क श्रीकृष्ण नगर तक एक
दुम टूट चुकी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समय रहते इस तरफ कोई ध्यान
नही दिया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे।