खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी नगर -शादी समारोह के दौरान आजकल बेटे के बराबर ही बेटी की बनौरी निकाली जा रही है। कोलिहान निवासी वीरप्रकाश एवं सुनिता ने अपनी बेटी एकता की शादी के अवसर पर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बनौरी निकाली। वीरप्रकाश ने बताया कि बेटा-बेटी को जब बराबर है तो नैग चार भी सम्मान होने चाहिए। एकता की दादी व चाचा विरेंद्र लखटकिया ने बताया कि उन्होंने कभी भी बेटे व बेटियों में कोई फर्क नहीं समझा। इस अवसर पर परिजनों ने बेटी की बनौरी में झुम कर नाचे। यह मंझर देख कर टाउनशिप वाले भी हेरत में रह गए।
खेतड़ी नगर -शादी समारोह के दौरान आजकल बेटे के बराबर ही बेटी की बनौरी निकाली जा रही है। कोलिहान निवासी वीरप्रकाश एवं सुनिता ने अपनी बेटी एकता की शादी के अवसर पर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बनौरी निकाली। वीरप्रकाश ने बताया कि बेटा-बेटी को जब बराबर है तो नैग चार भी सम्मान होने चाहिए। एकता की दादी व चाचा विरेंद्र लखटकिया ने बताया कि उन्होंने कभी भी बेटे व बेटियों में कोई फर्क नहीं समझा। इस अवसर पर परिजनों ने बेटी की बनौरी में झुम कर नाचे। यह मंझर देख कर टाउनशिप वाले भी हेरत में रह गए।