Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सूरजगढ़ चिड़ावा रोड पर बन रहे गौरव पथ के निर्माण को लेकर फिर उठे विरोध के सुर

खबर - पवन शर्मा
ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री से नाला निर्माण करने का आरोप
सूरजगढ़। नगरपालिका क्षेत्र के घरडू चौराहे से बुहाना रेलवे फाटक तक ढाई करोड़ की लागत से बन रहे गौरव पथ के निर्माण को लेकर विरोध के सुर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर गौरव पथ मार्ग पर बन रहे नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगो ने विरोध जताया। वार्डवासी राजेंद्र मावर के नेतृत्व में विरोध कर रहे लोगो ने ठेकेदार पर नाला निर्माण कार्य  धांधली का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की निर्माण कार्य में उपयोग में ली जा रही ईंटे भी घटिया क्वालिटी की है वही निर्माण में जो मशाला मिलाया जा रहा है। वह भी गुणवता से परे है। इसी दौरान चल रहे निर्माण कार्य को रोकने गए लोगो के साथ मौके पर आये ठेकेदार की जमकर बहस भी हुई। जहां लोग नाला निर्माण कार्य में उचित क्वालिटी का सामान उपयोग कर गुणवता के साथ निर्माण करने की मांग की है। पूर्व जिला परिषद सदस्य व किसान नेता रामौतार धोलिया सहित अन्य लोगो ने कस्बे में बन रहे इस गौरव पथ मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर निर्माण कराये जाने की मांग भी की है। 
 

उच्च अधिकारियो से हो चुकी है शिकायत 
नगरपालिका क्षेत्र में बन रहा गौरव पथ निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही यह विवादों के घेरे में नजर आ रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोग तहसीलदार से लेकर जिला कलेक्टर तक को भी कर चुके है। कभी इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव को लेकर ,कभी घटिया सामग्री से निर्माण को लेकर स्थानीय लोगो की  शिकायते लगातार सामने आती रही है ऐसे में शिकायते आने के बाद भी प्रशासन की ख़ामोशी कुछ ओर ही बयां कर रही है। 

इनका कहना है 
काम तो गुणवता पूर्वक किया जा रहा है , स्थानीय लोगो की सामग्री की गुणवता को लेकर जो शिकायत है उसकी जाँच करवा ली जाएगी। गौरव पथ का निर्माण गुणवता पूर्वक ही किया जायेगा।  
                                           रोहिताश कुमार ,सहायक अभियंता ,सार्वजानिक निर्माण विभाग सूरजगढ़