खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे के वार्ड न. नौ में स्थित सामुदायिक भवन में
रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन कि ओर से संगठन के संस्थापक चंद्रशेखर
रावन का जन्मदिवस मनाया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सेवदा के नेतृत्व
में आयोजित हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ ने केक काटकर और एक दूसरे
को मिठाई खिलाकर चंद्रशेखर के जन्मदिवस की एक दूसरे को बधाई दी। संगठन के नगर
अध्यक्ष नवीन डिग्रवाल ने बताया 6 दिसम्बर को बाबा साहब अम्बेडकर की
पुण्यतिथि के अवसर पर भी संगठन की ओर से सामाजिक कार्य करने के साथ साथ
मुख्य बाजार गांधी चौक पर केंडल मार्च भी निकाला जाएगा। इस दौरान रघुनंदन
,दिनेश बडगुजर,राजेंद्र कन्वाडिया ,रंगलाल चेतिवाल , मुकेश कुमार
,सत्यप्रकाश ,दिनेश बांकोलिया,दिनेश,पिंटू,विजय सोंकरिया सहित अन्य
लोग मौजूद थे।