खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी
-कस्बे के निकटवर्ती गांव गुढागौड़जी में स्थित श्याम PG महाविद्यालय में
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन
श्याम PG महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के द्वारा साफ सफाई की गई।
एन.एस.एस प्रभारी रवि कुमार बिजारणिया व आशुतोष पारीक स्वयसेवको को अनुसार
राष्ट्रीय सेवाओं का कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साफ सफाई पर स्वस्थ
भारत मिशन का संदेश दिया गया।