Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी में वजू के लिए पानी नहीं दिया तो इस अधिकारी को !..................

खबर - विकास कनवा
मस्जिद में वजू के लिए पानी मुहैया नहीं कराने पर एक्सईएन एपीओ
उदयपुरवाटी ।
मस्जिद में वजू के लिए पानी मुहैया नहीं कराने पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे बहुत नाराज हुईं और इस पर उन्होंने झुंझुनूं जिले के जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता (नगर) राजेन्द्र कुमार अग्निहोत्री को एपीओ करने के निर्देश दिए। यहां गौरतलब है कि मुस्लिम समाज के लोगों ने गुढ़ागौडजी में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि उदयपुरवाटी की मदीना मस्जिद में पानी का कनेक्शन तो है, लेकिन वहां बहुत कम पानी आता है। यहां तक कि नमाज के पहले वजू करने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं रहता। इस संबंध में समाज के लोगों ने कई मर्तबा विभाग के अधिकारियों को शिकायत की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि ऎसे संवेदनशील और मानवीय विषयों पर भी अधिकारी गंभीर नहीं होंगे, तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।  राजे के निर्देश पर एक्सईएन को मौके पर ही एपीओ कर दिया गया।