Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भैसावता में बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बनोरी तो माकड़ों में बेटी जन्म पर किया कुआ पुजन

खबर - नरेंद्र स्वामी
बेटी बचाओ का दिया संदेश
सिंघाना.
जिले के लोग बेटियों के सम्मान में कोई कसर नही छोड़ रहे है वो चाहे बेटी जन्म पर कुआ पुजन या दशोठण हो या शादी के अवसर पर बेटी को घोडी पर बैठाकर बनोरी निकालने का आयोजन हो सब बेटियों को बेटों से बढक़र मानने लगे। जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर करीब पांच लाख लोगों ने एक साथ बेटी बचाने की शपथ ली थी। इसी परंपरा के तहत शनिवार को भैसावता कलां गांव के हेमसिंह नरूका ने अपनी पोती करीना की घोड़ी पर बनोरी निकालकर गांव में हमारी बेटियां भी बेटों से कम नही का संदेश दिया। इस मौके पर सरपंच सुनिता सहारण, मानसिंह सहारण, सुरेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच भाती देवी ने ऐसे आयोजनों का सराहनीय बताया। वहीं माकड़ों गांव में छाजुराम डैला ने अपने सुपुत्र महेश के बेटी जन्म के अवसर पर कुआं पुजन व दशोठण का आयोजन किया।