Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिगर के टुकड़े के लिए मां के निकले आंसू,कहा दरिंदे को होनी चाहिए फांसी

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -
शिमला ग्राम में 7 साल पहले अपने ही मौसी के भाई की हत्याके मामले मेंपूरा सच खंगालने के लिए मृतक प्रदीप के माता-पिता ओम प्रकाश औरकिरोस्ता देवीको डीएनए टेस्ट के नमूने लेने के लिए राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया जहां पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एफएसएल टीम प्रभारी झुंझुनू अनिल कुमार शर्मा खेतड़ी अस्पताल के डॉक्टर शेर सिंह निर्वाण शैलेश यादव लैब सहायक लीलाराम गुर्जर ने मृतक प्रदीप के माता पिता के रक्त के नमूने लिए।असफल टीम प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कुए से निकले कंकाल के डीएनए से मैच करने के लिए प्रदीप के माता-पिता के रक्त नमूने लिए गए हैं जिससे पता लग पाएगा कि कूऐ से निकला कंकाल प्रदीप का ही है।अस्पताल में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रदीप की मां किरोस्ता देवीकि आंख से आंसू निकल गए और रोते-रोते कहने लगी की मुलजिम रवीत कुमार बहुत जालिम और दरिंदा है उसे फांसी होनी चाहिए।उसने बेरहमी से मेरे बेटे को मारकर 7 साल पहले कुएं में दबा दिया था।