खबर - अरुण मूंड
देरवाला में नगर परिषद की शोक बैठक को आज सातवां दिन
झुंझुनूं । देरवाला में बायो एवं सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में ग्रामीणों और संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है। नगर परिषद के खिलाफ ग्रामीणों की शोक बैठक शनिवार को छठे दिन भी जारी रही। वहीं रविवार को जमीन समाधि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि सुबह 10 बजे देरवाला में शोक बैठक स्थल पर 51 ग्रामीण जमीन समाधि लेंगे और अपना अनूठा विरोध प्रदर्शन करेंगे। सुंडा ने बताया कि सीएम यात्रा के विरोध के बाद अब सीएम ने अपनी झुंझुनूं यात्रा भी टाल दी है। लेकिन यात्रा टालने से कुछ नहीं होगा। समाधान इन प्लांटों को टालने से होगा। सुंडा ने कहा कि ग्रामीण व संष्घर्श समिति 12 दिनों तक नगर परिषद की शोक बैठक कर आगामी आंदोलन की रणनीति बनाएगी और यह निर्णय पहले ही किया जा चुका है कि चाहे जान चली जाए। लेकिन प्लांट को यहां नहीं लगने दिया जाएगा। इसके अलावा यदि सीएम झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में आएगी तो उनका विरोध किया जाएगा। शनिवार को शोक बैठक में सरपंच रेखादेवी, उप सरपंच सुधीर शर्मा, मंगेज मीणा, महेश हर्षवाल, अनिल बेनीवाल, राजकुमार, राजेश बेनीवाल, सुरेंद्र बेनीवाल आदि मौजूद थे।
झुंझुनूं । देरवाला में बायो एवं सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में ग्रामीणों और संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है। नगर परिषद के खिलाफ ग्रामीणों की शोक बैठक शनिवार को छठे दिन भी जारी रही। वहीं रविवार को जमीन समाधि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि सुबह 10 बजे देरवाला में शोक बैठक स्थल पर 51 ग्रामीण जमीन समाधि लेंगे और अपना अनूठा विरोध प्रदर्शन करेंगे। सुंडा ने बताया कि सीएम यात्रा के विरोध के बाद अब सीएम ने अपनी झुंझुनूं यात्रा भी टाल दी है। लेकिन यात्रा टालने से कुछ नहीं होगा। समाधान इन प्लांटों को टालने से होगा। सुंडा ने कहा कि ग्रामीण व संष्घर्श समिति 12 दिनों तक नगर परिषद की शोक बैठक कर आगामी आंदोलन की रणनीति बनाएगी और यह निर्णय पहले ही किया जा चुका है कि चाहे जान चली जाए। लेकिन प्लांट को यहां नहीं लगने दिया जाएगा। इसके अलावा यदि सीएम झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में आएगी तो उनका विरोध किया जाएगा। शनिवार को शोक बैठक में सरपंच रेखादेवी, उप सरपंच सुधीर शर्मा, मंगेज मीणा, महेश हर्षवाल, अनिल बेनीवाल, राजकुमार, राजेश बेनीवाल, सुरेंद्र बेनीवाल आदि मौजूद थे।