खबर - पवन शर्मा
बिटिया की बंदोरी में लगाए ठुमके
सूरजगढ़ । बेटियां
किसी भी मामलों में बेटो से कम नहीं है तो उनके लाड में हम क्यों कमी रखे
कुछ ऐसा ही नजारा पालिका के पूर्व पार्षद श्यामसुंदर मंगल के घर में देखने
को मिला जहां उसकी पौत्री सोनल की कल सोमवार को होने वाली शादी में परिजनों
द्वारा सारे लाढ़ चाव भी बेटो की भांति किये जा रहे है। पालिका में एसआई
शिवनंदन ने बताया की उसने अपनी पुत्री सोनल को अपने पुत्र की भांति परवरिश
की है। शिवनंदन ने बताया की परिजनों की सहमती व पुत्री को मान देने के लिए
उसके भाइयो ने बिंदोरी निकाली। बंदोरी में परिवार की महिलाओ के साथ अन्य
रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने मोनिका को मंगलगीत गाकर घोड़ी पर चढ़ाकर उसकी
गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकाली। बंदोरी में कस्बे के पुराने बस स्टेंड
बाजार होते हुए निकली। इस दौरान परिजनों ने डीजे की धुनों पर जमकर ठुमके भी
लगाए।
