शनिवार, 6 जनवरी 2018

सुजानगढ़ में खुले में सो रहे 17 व्यक्तियों को पंहूचाया रैन बसेरे में

खबर - राजकुमार चोटिया
उपखण्ड अधिकारी ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण
सुजानगढ़ -
उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया ने शुक्रवार रात्री को नगरपरिषद द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। चौपड़ा धर्मशाला एवं लाडनूं चूंगी नाका के पास स्थित सामूदायिक भवन में संचालित रैन बसेरों में निरीक्षण के दौरान शौचालयों एवं स्नानघरों में साबून नहीं मिला तथा रैन बसेरा का बैनर भी नहीं लगा हुआ था और ना ही रैन बसेरों के व्यवस्थापकों के नम्बर लिखे मिले। निरीक्षण दल में गिरदावर शिवकुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक पुरूषोतम एवं सहायक कर्मचारी कल्याणसिंह शामिल थे। जिन्होने बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर भ्रमण कर खानाबदोश खुले में सो रहे व्यक्तियों की तलाश कर 17 व्यक्तियों को रैन बसेरों में पंहूचाया। उनके तापने एवं बिस्तर तथा खाने की व्यवस्था की गई। उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया ने व्यवस्थापकों को प्रतिदिन सांयकाल में सात बजे पश्चात बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन का चक्कर लगाकर बेघर, भिखारी एवं अनभिज्ञ यात्रियों की तलाश कर रात्री में रेन बसेरा में ठहरावें। इसके पश्चात उपखण्ड अधिकारी ने छापर में रैन बसेरा का निरीक्षण किया। जहां पर पेयजल व्यवस्था नहीं मिली तथा शौचालय में साबून नहीं मिला और बिजली के खुले तारों को सही करवाने की व्यवस्था करवाने के लिए पाबन्द किया।

Share This