खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी
- विधानसभा क्षेत्र के मणकसास ग्राम पंचायत क्षेत्र में पीसीसी प्रदेश
महासचिव विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा के नेतृत्व में बुधवार को 350 जरूरतमंद
गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल का वितरण धमाणा शेखा सेवा
ट्रस्ट के द्वारा किया गया। जानकारी अनुसार 350व80 स्वेटर गरीबों के बीच
कम्बल के वितरण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा
ही असली मानवता की सेवा है। इस ठंड के मौसम में गरीबों के बीच कम्बल का
वितरण करना सराहनीय कदम है। हर किसी को चाहिए कि गरीब व जरुरतमंदों की मदद
करें। मौके पर ग्रामीण
मणकसास सरपंच प्रियंका गुर्जर,
गुड़ा सरपंच प्रतिनिधि महिपाल सिंह शेखावत, नरपतसिंह ,पूजा कुमावत,
डा.राजेश रावत,नाथूराम मेघवाल, उमेद सिंह ,दयालसिंह मडावरा,सहित काफी
संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati