नवलगढ़ .लवली सदन मण्डी गेट पर 69 वा गणतंत्र दिवस भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के प्रवास अभियान के जिला प्रमुख महेश चौधुरी द्वारा ध्वजा रोहण करके 69 वां गणतंत्र दिवस बडे ही हर्ष के साथ मनाया गया । इस अवसर पर शहीदो को श्रधांजली दी गइ । चौधुरी ने अपने संबोधन मे कहा की आज हम हम देश के शहीदो को नमन करते है,जिनके बलिदान की वजह से हमे आजादी मिली है।उन्होने कहा की आज हमे जात पात ,व्यक्तीगत स्वार्थ से उपर उठ कर महानपुरुषो के दिखाये गये आद्रशो पर चल कर राष्ट्र भावना से देश की सेवा करे यही उन सभी शहीदो को सच्चे मायने मे श्रधाजंली होगी । इस अवसर पर आशा चौधुरी ,भाजपा मण्डल महामंत्री राम गोपाल चोपदार,मण्डल उपाध्यक्ष सोहनलाल सोनी,राजकुमार जांगिड, भाजपा यूवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गौतम खण्डेलवाल, हाजी उमर नागौरी,हाकमअली,इमरान बिसायती,कैलाश असवाल,ओम प्रकाश असवाल,राजेन्द्र असवाल,रामदेव सोनी,सुरेश सेवका,प्रदीप जोशी,रवि प्रकाश ढण्ड, भरत जांगिड सहित कइ गणमान्य व्यक्ती मोजूद रहे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh