Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डोटासरा गजनी अंकल बन गए है : के.के. विश्नोई Dotasara has become Ghazni Uncle



जयपुर – भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए राजस्थान सरकार के उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को एक वर्ष पूरा हो गया है, और इस एक वर्ष में ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं जो पिछले 80 वर्षों में कभी नहीं हुए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार ने चार लाख नब्बे हजार करोड़ रुपये का बजट जारी किया, और इसे धरातल पर लाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं प्रभारी मंत्रियों और सचिवों के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की। इस बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान जैसे चार महत्वपूर्ण वर्गों का खास ध्यान रखा गया है।


के.के. विश्नोई ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफलता से लागू किया, जिसके तहत देश-विदेश से निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से हुआ, और इसके परिणामस्वरूप राजस्थान में पैंतीस लाख करोड़ रुपये का निवेश आया। विश्नोई ने इसे राजस्थान के विकास और आधुनिक डिजिटल युग का ऐतिहासिक उदाहरण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि निवेश को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।


कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए, के.के. विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए अशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। विश्नोई ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं के बयान झूठे होते हैं और ये सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं।


विश्नोई ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी हमला किया, उन्हें "गजनी अंकल" करार देते हुए कहा कि डोटासरा को 13 महीने पहले हुए वोट पर चोट के इतिहास की याद नहीं रहती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान की समझदार जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट दी और उनके झूठे वादों और खोखली घोषणाओं को नकार दिया।