तीन महिलाओं सहित दस जनों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -थाने में एक व्यक्ति ने तीन महिलाओं सहित दस जनों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि बेसरड़ा निवासी अमिलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि 25 दिसबंर को पड़ोस के ही रमेश, मनरूप, सुरेंद्र, चंदगीराम, भुपेंेद्र, श्योराम, रूकमा देवी, काेयली देवी व सपना देवी एक राय होकर घर में घुस कर मारपीट करने लगे। जिसमें संतोष व अड़ची देवी घायल हो गई। पुलिस ने मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Share This