गुरुवार, 11 जनवरी 2018

मारपीट व गाली-गलौच करने का मामला दर्ज

खबर - जयंत खांखरा
खेतडी। थाने में एक व्यक्ति ने मारपीट व गाली गलौच करने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि खेतड़ी निवासी महेंद्र बाल्मीकि ने अपने ही गांव के गजानंद कुमावत के खिलाफ मामला दिया की सात दिसंबर 2017 की सुबह करीब नौ बजे सार्वजनिक चैक पर खडा था इसी दौरान गजानंद कुमावत आकर जाति सुचक गाली व धमकी देने लगा। गाली देने के लिए मना किया तो मारपीट करने लग गया। पुलिस ने जाति सुचक व मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Share This