रविवार, 14 जनवरी 2018

खेतड़ी में हुआ दर्दनाक हादसा बिजली का पोल गिरने से छात्रा की दर्दनाक मौत

खबर - जयंत खांखरा
बिजली के तार केंटर गाड़ी में उलझने पर गिरा पोल
कक्षा 5 में पढ़ती थी छात्रा रितिका
दो बिजली के पोल एक साथ नीचे गिरे
गुसाए ग्रामीणों ने गाड़ी के तोड़े शीशे
ढीले और नीचे तार होने की वजह से हुआ हादसा
डीएसपी वीरेंद्र कुमार मीणा पहुंचे राजकीय अस्पताल
बांकोटी गांव( खेतड़ी) की घटना
खेतड़ी -
खेतड़ी की नानुवाली बावड़ी में 33 केवी जीएसएस पर लाइन बदलते समय मजदूर के झुलसने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि बिजली विभाग की रविवार को एक और लापरवाही ने एक छात्रा की ज़िंदगी छीन ली। मामला खेतड़ी के बांकोटी ग्राम की है जहां बिजली के पोल के नीचे एक छात्रा दब गई। जानकारी के अनुसार बिजली के पोल पर तार काफी नीचे लटक रहे थे रास्ते में रोड पर चल रही एक केंटर गाड़ी में तार उलझ गए जिससे दो बिजली के पोल नीचे गिर गए। वहीं पर खेल रही पांचवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रितिका पर एक पोल गिर गया। जिससे छात्रा के सिर पर गंभीर चोट आई और छात्रा को करंट भी लगा। घायलावस्था में तुरंत राजकीय अजीत अस्पताल में पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित किया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार  मीणा ,नेतराम जांगिड़ राजकीय अजीत अस्पताल पहुंचे और जांच शुरु की। एएसआई नेतराम जांगिड़ ने बताया कि मृतका की उम्र 11 वर्ष है वह कक्षा 5 में पढ़ती है जो ग्राम ताल की रहने वाली है अभी बांकोटी ग्राम में अपने मामा के यहां आई हुई थी। कैंटर ट्रक RJ 19 1G 5175 में बिजली के तार उलझने के कारण हादसा हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली के तार ढीले और नीचे है जिसकी शिकायत कई बार कर दी गई। लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ भी आक्रोश बना हुआ है। रितिका के मामा महेंद्र मेघवाल ने मर्ग दर्ज करवाई । मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु  पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा  राजकीय अजीत अस्पताल पहुंचे  और मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द क्या उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने कहा कि घटना बहुत ही  मार्मिक और संवेदनशील है और मृतक छात्रा गरीब परिवार से भी है जो भी सरकार द्वारा उपयुक्तत मदद होगी वह जल्द से जल्द दिलवाई जाएगी।

Share This