शराब के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार Unknown Published: 1/14/2018 12:16:00 am खबर - जयंत खांखरा खेतङी शराब के मामले में कई वर्षों से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि केसु पुत्र रामेश्वर गुर्जर निवासा मंडाना को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया है उक्त आरोपी 2010 से शराब के मामले में वांछित था Categories: Crime Jaipur Division Jhunjhunu Distt Khetri Latest Share This