खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना। कस्बे की बाबा उमद सिंह कोचिंग सेंटर में सम्मान 
समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीनमोहम्मद व बुहाना 
गौरक्षक दल के राजुसिंह थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर निदेशक 
बहादुरमल शर्मा ने की। निदेशक बहादुरमल शर्मा ने बताया कि सेंटर में अध्ययन
 करने वाले कार्तिक शर्मा निवासी दलोता रामबास का आर्मी में सलेक्शन हुआ 
तथा कोचिंग के ही दो छात्राओं विजयलक्ष्मी व प्रियंका का रीट में चयन होने 
पर खुशियां मनाई गई। इस दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी सम्मान किया 
गया।  

 
 
 
 
