ब्लाक स्तरीय कबड्डी में बढ़ने लगा उत्साह

खबर - पवन शर्मा
ग्रामीणों ने प्रतियोगिता को बताया युवाओं के लिए अच्छी पहल 
सूरजगढ़। ग्रामीण क्षेत्रो की खेल प्रतिभाओ को निखारने के लिए समाजसेवी नौरंग डांगी दवारा आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता अपने चरम की और बढ़ने लगी है। विधानसभा में आठ ब्लॉकों पर होने वाले मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। रविवार को ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों का आखिरी मुकाबला बडसरी का बास में खेला गया जिसमें सात टीमों ने भाग लिया मुकाबले में मैनाना की टीम विजेता रही वहीं उप विजेता बडसरी का बास की टीम रही। प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को चांदी के सिक्के भेंट किए गए व आए हुए ग्रामीणों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। आयोजक नौरंग डांगी बताया कि मैने युवाओं के भविष्य के लिए एक छोटी सी पहल की थी जो बड़ा रूप लेती दिख रही है। पहले गांवों में युवा सिर्फ क्रिकेट तक सिमट कर रह गए थे लेकिन अब धीरे धीरे इन परंपरागत खेलों की तरफ लोटने लगे है। 
मार्च अप्रेल में प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बुहाना के खेल मैदान पर आयोजित होगा जिसमें विधानसभा की ब्लॉक स्तर पर निकली टॉपर टीमें भाग लेगीं।

Share This